दुषित पेयजल सप्लाई से निजात दिलवाने बाबत ज्ञापन सौंपा

0
21

हनुमानगढ़। वार्ड 50 के वार्डवासियों ने बुधवार को अधिशाषी अभियन्ता महोदय, जन स्वा. अभि. विभाग खण्ड हनुमानगढ़ को वार्ड नंबर 50 में दुषित पेयजल सप्लाई से निजात दिलवाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वार्डवासी सोनू शेखावत ने बताया कि  वार्ड 50 के घरों में गत एक माह से गन्दा, दुषित पानी सप्लाई किया जा रहा है कई बार स्थानीय कर्मचारी को मौखिक रूप से इस संबंध में अवगत करवा चुके हैं लेकिन कर्मचारी द्वारा कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया है। उक्त दुषित सप्लाई से कई प्रकार की बीमारियां हो रही है। वार्डवासियों ने ज्ञापन देकर मांग की है कि वार्ड का मौका निरीक्षण कर वास्तु स्थिति का पता लगाया जाकर सही पानी सप्लाई करवाने की मांग की। इस मौके पर सोनू शेखावत, कन्हैया प्रसाद, योगेश कुमार , गोल्डी चहल, दीपक शेखावत, सुंदर लाल, नसीब खान, नितिन, जगसीर सिंह बबला, पंकज कुमार व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।