हनुमानगढ़। टाउन पारीक कॉलोनी के वाशिंदों ने जिला कलेक्टर को नगरपरिषद से निर्माण स्वीकृति दिलवाने के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कॉलोनी निवासी दीपक धूडिया के पास में वार्ड नम्बर 33 में भूखण्ड नम्बर 84,85 (राजेन्द्र कुमार पारीक) का मालिकाना हक है। पूर्व में दीपक धूडिया अपने पैतृक आवास में रह रहा है। वर्तमान में दीपक धूडिया अपने उक्त भूखण्ड में अपने रहवास के लिए घर का निर्माण करना चाहता है इस हेतू दीपक धूडिया ने एसबीआई बैंक से होम लोन भी ले रखा है। दीपक धूडिया ने भूखण्ड निर्माण हेतू दिनांक 14/03/2023 को नगर परिषद हनुमानगढ़ में निर्माण स्वीकृति हेतू आवेदन किया था जिसका नगर परिषद में 3497 नम्बर पर इन्द्राज है। दीपक धूडिया द्वारा अगस्त माह दिनांक 14/08/2023 में नगर परिषद के कहने पर लेबर सेस भी चालान द्वारा जमा करवा दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि वार्ड नम्बर 33 के मौजूदा वार्ड पार्षद द्वारा व्यक्तिगत रंजिश व अपने पद का दुरुपयोग कर आज दिनांक तक निर्माण स्वीकृति जारी नहीं होने दी है।
दीपक धूडिया अपना रहवास अलग बनाना चाहता है। उक्त भूखण्ड का नगर परिषद द्वारा जारी पट्टा व उप पंजीयक, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग हनुमानगढ द्वारा जारी रजिस्ट्ररी भी है। दीपक धूडिया द्वारा विगत 1 वर्ष में नगर परिषद में बार बार जा कर आवेदन की स्थिति जानने की कोशिश की हर बार कुछ ना कुछ बहाना बना कर बात टाल दी जाती रही है। दीपक धूडिया ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर उपरोक्त प्रकरण अपने संज्ञान में लेकर दीपक धूडिया को न्याय दिलवाने की मांग की है ताकि दीपक धूडिया अपना निर्माण कार्य बाधा रहित कर सके।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।