जेल कर्मियों की वेतन में बढ़ोतरी की मांग पूरी करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा

143

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को जेल कर्मियों की वेतन में बढ़ोतरी की मांग पूरी करने के संबंध में जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जेल कर्मी इस वक्त 21 जून-2023 से भूख हड़ताल पर है व अपनी पूरी ड्यूटी ईमानदारी से रहे हैं तथा 13 जून से 20 जून तक काली पट्टी बांधकर रोष व्यक्त किया था। वर्ष 1998 से पुलिस कर्मियों की तरह अपना भी वेतन बढ़वाना चाहते हैं यदि जेल कर्मियों की वेतन में बढोतरी की जाती है तो 4400 परिवारों को लाभ मिलेगा।

वर्ष 2017 में आप द्वारा लिखित में समझौता किया था व जनवरी माह में एक शिष्ट मंडल जब आपसे मिला तब आपने जेल कर्मियों के वेतन में बढोतरी का भरोसा दिलवाया था। राष्ट्रीय युवक परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर उक्त कार्य में व्यक्तिगत रूचि लेकर जेल कर्मियों की वेतन बढोतरी कर उन्हे लाभ पहुंचायें जिससे की इन्हे राहत मिल सके। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, खुशी खन्ना, इन्द्रजीत सिंह, जगदीश प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, बलवीर सिंह, टोनी, सुखमहेन्द्र सिंह, मदन बागड़ी, राजेन्द्र बागड़ी व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।