मानदेय उडान योजना वितरण व किराया भत्ता जमा करवाने के बाबत ज्ञापन सौंपा

0
65

हनुमानगढ़। अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ ने मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर ग्राम पंचायत साथिनो का मानदेय उडान योजना वितरण व किराया भत्ता जमा करवाने के बाबत अध्यक्ष सीमा रानी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पिछले चार महिनों से जून 2024 से सिंतम्बर 2024 तक हमारा मानदेय जमा नहीं हो रहा है और हमें जो उडान योजना वितरण के तहत हमारे जो 200 रुपये जमा होते थे वो भी पिछले कई महिनों से जमा नहीं हो रहे है ना ही कई सालो से सितम्बर 2018 से सितम्बर 2024 का किराया भत्ता जमा नहीं हो रहा है। हमारी कई साथिन बहनों का चूल्हा चौका भी इसी मानदेय से चलता है। कुछ दिनों में दीपावली का त्यौहार आ रहा है इसलिए जल्द से जल्द हमारा मानदेय, उड़ान योजना  वितरण व किराया भत्ता जमा करवाने की मांग की। इस मौके पर अध्यक्ष सीमा रानी, सचिव संजु, कोषाध्यक्ष नीरू जोशी, कुलविंदर कौर, मनजीत कौर, मीरा देवी, वीरपाल कौर, मनजीत कौर, चरणजीत कौर, मनदीप कौर, दलविन्द्र, सुलोचना, संतोषी व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।