खतरनाक कैमिकल की फैक्ट्री के कार्य को तुरन्त प्रभाव से बन्द करवाने बाबत ज्ञापन सौंपा

0
87

हनुमानगढ़। गुरूवार को ग्राम पंचायत सिंहपुरा, इन्द्रपुरा व खेरूवाला के ग्रामीणों ने सरपंचों के नेतृत्व में जिला कल्क्टर को चक 27 एएमपी तहसील संगरिया में बन रही खतरनाक कैमिकल की फैक्ट्री के कार्य को तुरन्त प्रभाव से बन्द करवाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरपंच रमनदीप कौर, सरपंच शमशेर अली व सरपंच हरविन्द्र सिंह ने बताया कि गांव खैरूवाला के नजदीक चक 27 एएमपी में मुख्य सड़क पर खतरनाक कैमिकल की फैक्टरी का निर्माण किया जा रहा है, जो कि मानव जीवन के साथ-साथ हर जीव जन्तु व पेड पौधो के जीवन के लिए खतरनाक है, जिससे निकलने वाला धुंआ, कैमिकल दुर्गन्ध व गन्दे पानी आदि से जीवन अस्त व्यस्त हो जावेगा।

उक्त लगने वाली फैक्टरी के आस-पास हमारे कई गांव मन्दिर गुरुद्वारा साहिब स्कूल आदि पड़ते है, जिससे स्कूली बच्चो व उक्त धार्मिक आस्था रखने वाले व्यक्तियो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उक्त फैक्टरी लगने से आस पास न्यूनर्सेस का माहौल पैदा हो जावेगा। बुर्जगों, बीमार व बच्चो के जीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है कि चक 27 एएमपी ग्राम सिंहपुरा के पास मुख्य सडक पर लगने वाली खतरनाक फैक्टरी को तुरन्त प्रभाव से बंद किया जावे अन्यथा मजबूरन ग्रामवासियों को आन्दोलन करना पड़ेगा। इस मौके पर सरपंच रमनदीप कौर,  शमशेर अली, हरनेक सिंह, कामरेड पालाराम, अनूप सिंह, कॉपरेटिव अध्यक्ष जगजीत सिंह, बलवंत सिंह, जगसीर सिंह, सुखराज सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरतेज सिंह, खियाराम, मगाराम, अमनदीप सिंह, गणपत राम व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।