धान मंडी में कृषि जिन्सों की बोली बंद करने बाबत ज्ञापन सौंपा

60

हनुमानगढ़। किसानों ने गुरूवार को टाउन कृषि उपज मण्डी समिति पर प्रदर्शन कर सचिव को टाउन धान मंडी में कृषि जिन्सों की बोली बंद करने बाबत भाकियु जिलाध्यक्ष रेशम सिंह माणुका के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पिछले कई दिनों से नरमा तुलाई में गैर कानूनी तरीके से नरमें के वजन में टौती कर किसानों को परेशान किया जा रहा है। किसानों के विरोध करने पर फैक्ट्री मालिकों ने नरमें की बोली बंद कर दी है।, जिसके विरोध में किसानों द्वारा कल 20 अक्टूबर को टाउन कृषि मंडी में सभी कृषि जिन्सों की बोली को बंद करवाने का आह्वान किया गया है।

किसानों ने कृषि उपज मण्डी समिति सचिव को ज्ञापन देकर 20 अक्टूबर को गैर कानूनी रूप से हो रही नरमें के वजन में कटौती के विरोध में जिन्सों की बोली को बंद रखा जाये। इस मौके पर बीकेयू अध्यक्ष रेशम सिंह माणुका, संदीप कंग, बलविन्द्र सिंह बराड़, निरवैर सिंह बराड़, जगदीश शेरेका, रवि कुमार सहारण आदर्शनगर, रजीराम करणवीसर, शीशराम पूनिया रणजीतपुरा, रामकुमार पटीर जाखडावाली, असलम खान, विनोद कुमार रामसरा, सुरेनद्र कुमार फतेहगढ़, विनोद ढाका गुरूसर, सुखदेव सिंह दूधवालीढाणी, जगदीश 16 एमडी, सेशकरण शेरेका व अन्य किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।