चालको के ड्राईविंग लाईसैंस की जांच करने बाबत ज्ञापन सौंपा

0
86

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ ने सोमवार को जिला परिवहन अधिकारी, हनुमानगढ़ को लोक परिवहन निगम की बसों की गति निर्धारित करने एवं चालको के ड्राईविंग लाईसैंस की जांच करने बाबत जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि  दिनांक 24.5.2024 को गांव मक्कासर में सूरतगढ़ हाईवे पर लोक परिवहन की बस के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक बस चलाकर साइकिल चालक कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई, जो कि एक बहुत ही दुःखद घटना है। लोक परिवहन की बस के चालक तेज गति से बस चलाकर अचानक कट मारते है जिससे एक्सीडेंट की घटनाएं होती है तथा लोक परिवहन की बसों से पूर्व में भी कई बार इस तरह की दुखद घटनाएं हो चुकी हैं।

राष्ट्रीय युवक परिषद मांग करती है कि शहरी क्षेत्र में बसों की गति 30 किमी. प्रति घंटा की होनी चाहिए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके साथ ही लोक परिवहन निगम की बसों के चालको के ड्राईविंग लाईसेंस की जांच करवायें व कन्डेक्टर की ड्रैस भी निर्धारित की जाये ताकि ड्राईवर व कंडेक्टर की पहचान हो सके तथा तेज चलाने वाले बस चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें एवं उनका लाईसेंस निरस्त करें ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन, रामलाल कावलिया, कुरड़ाराम, रोहित सैनी, सुभाष स्वामी, रामप्रताप, गोपीकिशन स्वामी, रामकरण वर्मा, नारायण अग्रवाल व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।