मजदूरों के साथ हो रहे अत्याचार एवं मजदूरी नही देने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा

0
240

हनुमानगढ़। राजस्थान अम्बेडकर ईट भट्टा मजदूर युनियन द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर ईंट भट्टा मालिक एवं उनके कारिन्दों द्वारा ईंट भट्टा मजदूरों के साथ हो रहे अत्याचार एवं मजदूरी नही देने के सम्बन्ध में जिलाध्यक्ष रविन्द्र बावरी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जाखड़ ईंट उद्योग पर करीब 8-9 माह तक 14 मजदूर परिवारों ने पक्की ईंटे की निकासी का कार्य 30.6.2023 तक किया था. 30 जून को भटटे बन्द हो गये थे तब से ही उक्त मजदूर परिवार सहित इंट भटटे पर ही बैठे है।

भट्टा मालिक जाखड़ एव मुनीम ने हिसाब किया तो मजदूरों का करीब 6 लाख 94 हजार रूपये बढ़े थे जिस पर पहले एक लाख चालीस हजार रूपये दे दिये कुछ दिनों बाद मालिक के मन में बेईमानी आ गई और कहने लगा कि आप सभी मजदूर सामान उठा लो और बाकी रूपये मैं बाद में दूंगा लेकिन मजदूरों ने कहा कि आपने हमारा हिसाब कर दिया है। बाकी बढ़ौतरी दे दो हम सामान उठा लेगें लेकिन वह अपनी बात पर अड़ गया तो कुछ लोगों ने बीच बचाव कर दो लाख रूपये और दिलवा दिये और सामान उठवाने का दबाव बनाने लगा। अब मजदूरों का 3 लाख 54 हजार रूपये बकाया है जो इंट भटटा मालिक दे नही रहा है।

जिस बाबत मजदूरों ने कई बार जिला प्रशासन से रूपये दिलवाने की गुहार लगाई, श्रम विभाग अधिकारी ने भी बैठकर पंचायत करवाई लेकिन इंट भटटा मालिक बेईमानी पर उतारू हो गया और अपनी बात पर अड़ा रहा। अभी कुछ दिन पहले जब भटटे पर बनी डिग्गी से मजदूर व उनके परिवारजन पानी लेने गये तो मालिक एवं मुनीम द्वारा औरतों से गाली गलोच किया और धक्कामुक्की की एवं अभद्र व्यवहार किया जिसका मुकदमा भी दर्ज हुआ। इस उपरान्त मजदूरों की न्याय मिलने की उम्मीदें धुमिल होती दिखी तो सभी ने जिला कलेक्टर महोदया से इच्छा मृत्यु की मांग भी कर रखी है लेकिन इंट भटटा मालिक ने हनुमानगढ़ टाउन थाना के हेड कांस्टेबल पुरूषोतम से सांठगाठ कर मजदूरों को धमकाना शुरू करवा दिया तीन चार दिन पहले एच.सी. पुरूषोत्तम द्वारा एक मजदूर को जबरन उठाकर कार्यवाही की और एक मजदूर सन्दीप से मारपीट की एवं उसका मोबाईल छीन लिया और कहा कि अगर भट्टा खाली नही किया तो सभी औरतों एवं पुरुषों को जेल में भिजवा दूंगा ।

मजदूर यूनियन का निवेदन है कि मजदूरों में पूरा भय फैला है और डरे हुये है। मालिक द्वारा वहां पर कोई भी घटना घटित की जा सकती है। इसलिये निवेदन है कि मजदूरों को न्याय दिलवाया जावे अन्यथा समस्त मजदूर दो दिन बाद अपना सामान उठाकर बच्चों सहित जिला कलेक्ट्रेट पर आकर बैठेगें और अनिश्चितकाल धरना देगें। अगर इस उपरान्त कोई अप्रिय घटना घटित हो तो यह प्रशासन की जिम्मेदारी होगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।