बांग्लादेश में हिन्दूओं के साथ हो रहे अत्याचार के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा

0
67

हनुमानगढ़। विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ द्वारा गुरुवार को प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को बांग्लादेश में हिन्दूओं के साथ हो रहे अत्याचार के सम्बंध में प्रान्त सहसयोजक प्रताप सिंह शेखावत के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश में हिंसात्मक दंगे व आन्दोलन हो रहे है, जिसमें हिन्दूओं को टारगेट कर हिन्दूओं पर अत्याचार किये जा रहे है, हिन्दूओं की सरेआम हत्यांए की जा रही है व हिन्दूओं की बहिन बेटीयों का उनके परिवारजन को बन्धक बनाकर देहशोषण व बलात्कार किया जा रहा है, जिससे सर्व हिन्दू समाज व भारत में भारी रोष व्याप्त हो गया है। समाचार पत्रों व न्यूज चौनलों तथा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किये जा रहे वीडियो व फोटोज में आन्दोलनकारीयों की हिन्दू विरोधी मानसिकता स्पष्ट दर्शित हो रही है व हिन्दू लोग बांग्लादेश छोड़कर भारत की ओर प्रस्थान कर रहे है लेकिन भारत सरकार द्वारा हिन्दूओं को भारत में प्रवेश करने नहीं दि या जा रहा है। छात्र नेता सुनील चाहर ने बताया कि हिन्दूजन भारत का उद्वेलित है।

बांग्लादेश में हिन्दू समाज के लोगों को टारगेट करके उन पर किये जा रहे अत्याचार व लूट की घटनाएं वास्तव में भारी चिन्ता का विषय है, जिस पर केन्द्र सरकार को बांग्लादेश में निवास कर रहे अल्पसंख्यक हिन्दूओं की रक्षा के लिये तत्परता से हिन्दूओं की रक्षा करने के लिये ठोस कदम उठाया जाना अतिआवश्यक है। विश्व हिन्दू परिषद (विधि प्रकोष्ठ) ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दूओं की हरसम्भव सहायता की जावे एंव उनकी सुरक्षा के लिये समुचित कदम उठाने की मांग की। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार विभाग से इंद्रजीत नांदीवाल,विहिप जिला सह मंत्री मधुसूदन शर्मा,लॉ कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चाहर,राजेश छाबड़ा,विजय जोशी,सुरेंद्र सिंह शेखावत,देवेंद्र सिंह शेखावत,उदय सिंह जेसाभाटी,रजनीश पारीक,मनीष पारीक,शुभम पारीक,हिमांशु शर्मा आदि मौजूद रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।