डयूटी पर होते हुए मारपीट करने वालो को गिरफतारी संबंधी कार्यवाही करवाने बाबत ज्ञापन सौंपा

0
56

हनुमानगढ़। संयुक्त विद्युत कर्मचारी एसोसिएशन ने गुरूवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर बलविन्द्र सिह तकनिश्यिन के साथ डयूटी पर होते हुए मारपीट करने वालो को गिरफतारी संबंधी कार्यवाही करवाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बलविन्द्र सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी सेक्टर नं.12 हनुमानगढ़ जं जो सहायक अभियन्ता जोधपुर डिस्कॉम हनुमानगढ जं के जण्डावाली कार्यक्षेत्र में कार्यरत है। उक्त कर्मचारी के साथ दिनांक 17.11.2024 को सायं लगभग 5 बजे कुछ लोगो द्वारा जान से मारने की नियत से बुरी तरह मारपीट कर अधमरी अवस्था में रोड पर छोड कर भाग गये। बलविन्द्र सिंह को जिला चिकित्सालय हनुमानगढ़ में भर्ती करवाया जाकर निरंतर ईलाज चल रहा है। जिससे सभी अधिकारी व कर्मचारियों में भययुक्त रोष व्याप्त है।

उक्त मामले में पुलिस प्रशासन की सुस्त कार्यवाही के कारण विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। विद्युत अधिकारी व कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आगामी तीन दिवस में कोई गिरफ्तारी या कोई अन्य कठोर कार्यवाही नहीं होती है तो जिले के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा आंदोलन किया जायेगा इसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ हनुमानगढ, राजस्थान विधुत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन हनुमानगढ़, बिजली इंजिनियर एसोसिएशन जोधपुर के कर्मचारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।