12 सूत्रीय मांगपत्र के संबंध में ज्ञापन सौंपा

0
61

हनुमानगढ़। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा मंगलवार को राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर कानाराम को 12 सूत्रीय मांगपत्र के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों की मुख्य मांगों में सभी फसलों के लिए कानूनी रूप से गारंटीकृत खरीद के साथ सी 2$50 प्रतिशत के अनुसार एमएसपी, चार श्रम संहिताओं को निरस्त करें, श्रम की आउटसोर्सिंग और ठेकेदारी को समाप्त करें, सभी के लिए रोजगार सुनिश्चित करें, संगठित, असंगठित, स्कीम वर्कर और अनुबंध मज़दूरों एवं कृषि क्षेत्र सहित सभी मज़दूरों के लिए 26 हजार रुपये प्रति माह का राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन और 10 हजार रुपये प्रति माह पेंशन और सामाजिक सुरक्षा लाभ लागू करें, ऋणग्रस्तता और किसान आत्महत्या को समाप्त करने के लिए व्यापक कर्ज़ मुक्ती, रक्षा, रेलवे, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली सहित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सार्वजनिक सेवाओं का निजीकरण बंद किया जाए, राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) को खत्म किया जाए।

प्रीपेड स्मार्ट मीटर समाप्त किया जाए, कृषि पंपों के लिए मुफ्त बिजली, घरेलू उपयोगकर्ताओं और दुकानों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाए, डिजिटल कृषि मिशन (डीएएम), राष्ट्रीय सहयोग नीति और राज्य सरकारों के अधिकारों का अतिक्रमण करने और कृषि के निगमीकरण को बढ़ावा देने वाले बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ आईसीएआर समझौते को रोका जाए, अंधाधुंध भूमि अधिग्रहण को समाप्त करो, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 और वन अधिकार कानून को लागू करो, मनरेगा के तहत 200 दिन काम और 600 रुपये प्रतिदिन मजदूरी, योजना को कृषि एवं पशुपालन के लिए वाटरशेड योजना से जोड़ जाए, फसलों और मवेशियों के लिए व्यापक सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा योजना, काश्तकारों के लिए फसल बीमा एवं सभी बाकी सभी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए, जो किसी भी योजना में शामिल नहीं हैं उन सभी लोगों के लिए 60 वर्ष की आयु से 10,000 रुपये मासिक पेंशन सुनिश्चित की जाए, सार्वजनिक संपत्ति के निगमीकरण और लोगों को विभाजित करने के लिए विभाजनकारी नीतियों के उद्देश्य से कॉर्पाेरेट-साम्प्रदायिक नीतियों को खत्म किया जाए, महिला सशक्तिकरण और फास्ट ट्रैक न्यायिक प्रणाली के माध्यम से महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त किया जाए।

दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों सहित सभी हाशिए पर पड़े वर्गों के खिलाफ हिंसा, सामाजिक उत्पीड़न और जाति-सांप्रदायिक भेदभाव को समाप्त किया जाए। केन्द्रीय ट्रैड़ युनियनों और संयुक्त किसाना मोर्चा ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर उक्त मांग पत्र पर तुरन्त कार्यवाही करने की मांग की है। इस मौके पर किसान नेता गोपाल बिश्नोई, कांमरेड रघुवीर वर्मा कांमरेड आत्मा सिंह,, कांमरेड शेर सिंह शाक्य, कांमरेड बहादुर सिंह चौहान अनिल चौधरी, कांमरेड बलदेव सिंह कांमरेड रोहिताश शाक्य कांमरेड मनीराम मेघवाल कामरेड कमला मेघवाल बग्गा सिंह गिल कामरेड मेजर सिंह कामरेड मुकद्दर अली कामरेड शत्रोहन कामरेड सुल्तान खान कॉमरेड वारस अली कामरेड रामा सिंह कामरेड सोहन सिंह कामरेड तरसेम सिंह मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।