गायों की मृत्यु पर पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करने पर ज्ञापन सौंपा

94

हनुमानगढ़। गौरक्षा दल हनुमानगढ़ ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर मटोरिया वाली ढाणी में 35 से ज्यादा गायों की मृत्यु पर पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करने और मामले को फास्टट्रैक कोर्ट में चलाने हेतु गौरक्षा दल हनुमानगढ़ अध्यक्ष कोमल जाखड़ के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गांव मटोरियावाली ढाणी में 35 से ज्यादा गायों की मृत्यु हो चुकी है। यह घटना अत्यंत दुखद और चिंताजनक है। गांव के लोग इस घटना से अत्यन्त दुखी और आक्रोशित है। इस मामले की सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन अब तक पुलिस द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नही की गई है। ऐसी स्थिति में हमे न्याय की उम्मीद धूमिल होती दिखाई दे रही है।

गौरक्षा दल हनुमानगढ़ ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर उक्त मामले की तुरन्त जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। साथ ही उक्त मामले को फास्टट्रेक कोर्ट में चलाया जाए ताकि जल्द से जल्द न्याय मिल सकें और ऐसी घटनाओ की पुनरावृति न हो। इस मौके पर प्रदीप जाखड़ , युवा कांग्रेस नोहर महासचिव योगेश राव, महासचिव विकास पोटलिया, जाट महासभा जिला उपाध्यक्ष संदीप चौधरी, तुषार तेतरवाल, जगतपाल भांभू, संदीप बगड़िया, सुखवीर गिल ,गो सेवा दल हनुमानगढ़ विजय जांगिड़ व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।