हनुमानगढ़। अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ द्वारा गुरुवार को बाल विकास परियोजना के उपनिदेशक को अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में कार्य बहिष्कार की सूचना का ज्ञापन प्रदेश मंत्री सीमा भाटी के नेतृत्व में सौंपा। ज्ञापन में बताया कि अपनी विभिन्न मांगों का मांग पत्र सहित बजट में मानदेय वर्द्धि को मात्र 15% बढ़ाने से नाराज कर्मचारी 24 फरवरी से कार्य बहिष्कार करेंगे। प्रदेश मंत्री सीमा भाटी ने बताया कि इस महंगाई के युग में मानदेय अब भी कम है अगर सरकार द्वारा कार्मिकों के हित में सोचते हुए मानदेय वृद्धि एवं नियमितीकरण नहीं किया गया तो 2 मार्च को जयपुर विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर शारदा भार्गव, अनीता, गुरप्रीत कौर, रेखा, किरण, नीलम सहित अन्य कार्मिक मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।