खाला पक्का नहीं बनाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा

0
139

हनुमानगढ़। चक नम्बर 03 आरपी के काश्तकारों ने जिला कलैक्ट्रैट में आयोजित जनसुनवाई में चक नम्बर 3 आर.पी. (ग्राम पंचायत मोहनमगरिया) में मनरेगा के तहत खाला पक्का करने की स्वीकृति मिलने के 2 वर्ष बाद भी खाला पक्का नहीं बनाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि चक के खाला को ग्राम पंचायत मोहनमगरिया में मनरेगा द्वारा पक्का करने की स्वीकृति मिली को दो वर्ष पूर्ण हो चुके है। लेकिन आज दिन तक खाला को पक्का नहीं किया गया है, काश्तकारों द्वारा बार-बार विभाग के चक्कर काटने पर संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है। काश्तकार सरपंच से भी अनेकों बार मिलकर निवेदन कर चुके है परन्तु सरपंच द्वारा ठेकेदार को सामग्री नहीं मिलने का कहकर टाल दिया जाता है।

काश्तकार पिछले 8-10 वर्षाे से खाला पक्का करवाने हेतू विभागों के चक्कर लगा रहे है, काश्तकारों को पिछले कई वर्षों से गुमराह किया जा रहा है। जिस कारण काश्तकार काश्तकार अपनी कृषि भूमि की सिंचाई सही ढंग से नहीं कर पा रहे है और पानी की बारी खराब हो रही है। काश्तकारों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर चक 3 आर.पी. खाला को मनरेगा के तहत पक्का करने के लिए जिस ठेकेदार को टेंडर हुआ है उससे जल्दी से जल्दी काम शुरू करवाकर खाला पक्का करवाने के आदेश फरमाने की मांग की। इस मौके पर मंगल सिल्लू, सुदुल मान, बलवीर, चुन्नीराम, रामकुमार, महेन्द्र कुमार, सीताराम, शिशपाल, रामप्रताप, हेतराम व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।