हनुमानगढ़। राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा शुक्रवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम के नाम स्टेशन अधीक्षक को अवध आसाम रेलगाड़ी का पुनः संचालन करवाने के लिये प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह चौहान के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि अवध आसाम रेलगाड़ी के बंद होने से दिल्ली और पूर्वोत्तर की ओर जाने में हजारों लोगों को असुविधा हो रही है तथा खर्चा भी अत्यधिक लग रहा है। दिल्ली एवं पूर्वांचल के मूल निवासी हजारों की तादाद में आवागमन करते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त रेल गाड़ी से हजारों लोगों का हित जुड़ा है। इसी के साथ-साथ रेलवे वॉशिंग लाइन हेतु पिछले काफी लंबे समय से हनुमानगढ़ वासियों की मांग है जिसके परिणाम का इंतजार हनुमानगढ़ के लोग कर रहे हैं हनुमानगढ़ के रेलवे परिक्षेत्र में वॉशिंग लाइन हेतु पर्याप्त भूमि भी उपलब्ध है रेलवे वॉशिंग लाइन बनने से इस भूमि का सही उपयोग भी होगा और हनुमानगढ़ को नई सौगात भी मिलेगी। राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति ने डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपकर अवध आसाम रेलगाड़ी का पुनः संचालन करने एवं हनुमानगढ़ को वॉशिंग लाइन की सौगात देने की मांग की है। प्रदेशाध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने कहा कि 26 तारीख को रेलवे के जीएम को भी ज्ञापन देकर घेराव कर अपनी मांगे रखी जाएंगी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, दिलखुश मंडल, दीपक कश्यप, संजीत कुमार मौर्य, राजू दास, अमित कुमार, राजू स्वामी, विशु वर्मा, अशोक गौतम, कमलेश सहित अन्य शहरवासी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।