राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

0
491
हनुमानगढ़। बुधवार को जंक्शन जिला कलैक्ट्रैट पर प्रदर्शन कर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को धोरीमन्ना, बाडमेर में मुक-बधिर नाबालिक युवती के साथ हुए दुष्कर्म एवं सिरोही में कार्तिक भील हत्या प्रकरण के बारे में अवगत करवाने एवं राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान प्रदेश में लगातार हो रहे दलितों पर अत्याचार व महिलाओं के ऊपर बढ़ रहे दुष्कर्मों को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही नहीं हो रही है तथा न्याय की गुहार लगाने पर लाठियाँ-डंडे बरसाई जाती है और आम जन पर गलत मुकदमे थोपे जाते है।
उपरोक्त विषय के प्रकरण में आम लोगों द्वारा रोष जताते हुए शांतिपूर्वक धरने धोरीमन्ना (बाडमेर) में 13 दिनों से एवं सिरोही जिले में 8 दिनों से लगातार जारी है। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपकर राजस्थान में राज्य सरकार की अलोक्तंत्रिकता और हठ-धृमिता को देखते हुए राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू करवाने की मांग की है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रेवंतराम पंवार, विधानसभा अध्यक्ष गुरदीप सिंह, सुभाष इन्दलिया, विक्की, हनुमान कड़ेला, भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष रामदेव बेरवाल, जिलाध्यक्ष आजम खान, सुलखन सिंह, गुरदास सिंह, लख्मी ढाल, कलवंत सिंह,  रविन्द्र सोनी, हरमेश, बबलजीत सिंह, अशोक मेघवाल व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।