स्पिनिंग मिल चलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

0
180
हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को हनुमानगढ़ सहकारी स्पिनिंग मिल चलाने की मांग को लेकर जिला अध्यक्ष एवं संभागीय प्रभारी प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़ सहकारी स्पिनिंग मिल को चलाने का आश्वासन जिले के विजिट के समय मुख्यमंत्री ने दिया गया था। मुख्यमंत्री द्वारा बन्द मिल को चालू करने की घोषणा से जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस मिल को चलाने से जिले में कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी। काश्तकार अपनी को पर को विक्रय करेगें तथा उनकी आय में वृद्धि होगी। जिले में बेरोजगारीया है। मिल चलाने से उनको रोजगार मिलेगा। बेरोजगारी की समस्या हल होगी। मिल में बनने वाले धागे से निर्यात शुरू होगा जिससे राजस्थान का देश व विदेश में नाम होगा। अगर उक्त मिल के घाटे में जाने की जांच कराये तो इसको घाटे में पहुंचने का मुख्य कारण स्पिनिंग फडरेशन द्वारा मिल की कार्यशील पूंजी में करोड़ो रुपये प्रदेश की अन्य मिलों को देना है।
स्पिनफेड फेडरेशन के इस कदम से इस मिल में कार्य पूंजी को कमी आ गई तथा किसानों की कपास पूंजी के अभाव में क्रय नहीं कर सकी तथा मिल नहीं चलने से घाटे में चली गई। अगर वर्ष 2023 में मिल चालू होती है तो इसका संगरिया, पीलीबंगा व हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र को सीधा लाभ होगा। मतदाता का रुझान कांग्रेस के पक्ष में जावेगा। राष्ट्रीय युवक परिषद ने इस बन्द मिले को इसी वर्ष 2023 में चालू करावें। इसके लिए आगामी बजट में राशि का आवंटन करें। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन, किशोरी, रामलाल कावलिया, इंद्रजीत, लोकेश गर्ग, विजय सिंह पाटोदिया, सुखदेव सिंह, जगदीश सिंह टोनी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।