शीघ्र रास्ता उपलब्ध करवाये की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

190

हनुमानगढ़। आजाद समाज पार्टी कांशीराम ने ढाणी मे आने जाने के लिए शीघ्र रास्ता उपलब्ध करवाये की मांग को लेकर धरने पर बैठे पीड़ितों के सर्मथन में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कृष्णलाल पुत्र श्योकरण चक 23 एसएसडब्लयु पक्कासहारणा कि चक 23 एलएसडब्ल्यू के पत्थर में 70/210 किला 147 कुल 6 बीघा कृषि भूमि है। अपनी ढाणी में आने जाने के लिए पिछले अनेक वर्षाे से 21, 20, 11, 10 में बने रास्ते का उपयोग करता था परन्तु पिछले कुछ वर्षों से कृष्णलाल पुत्र ख्यालीराम जो कि राजनैतिक तथा प्रभावशाली व्यक्ति है, ने उक्त आवागमन के तंग करने की नियत से रास्ता बन्द कर दिया है।

जिला कलक्टर के साथ पीड़ित परिवार के परिजनों की लगभग 30 मिनट तक हुई वार्ता के पश्चात जिला कलक्टर ने आश्वस्त किया कि उक्त मामले के न्यायलय में होने के कारण प्रशासन अधिक सहयोग नही कर सकता परन्तु फिर भी अस्थाई रूप से आने जाने के लिए रास्ता देने का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार ने कहा कि जब तक लिखित में आश्वासन नही मिलता धरना जारी रहेगा जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित उपखण्ड अधिकारी को लिखित में आश्वासन देने का भी पीड़ितों को आश्वासन दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रेवतराम, जिला महासचिव सतपाल जोगपाल, गुरसेवक सिंह, अजय मेघवाल, अजय मेघवाल, सुरेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, आोम प्रकाश, चेतराम, किशोरचंद, महेन्द्र व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।