हनुमानगढ़ । जौहड़ की जगह का सदुपयोग करने की मांग को लेकर गुरुवार ग्राम पंचायत डबलीबास कुतुब के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर व उप वन संरक्षक को ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधि मंडल में शामिल पूर्व सरपंच गुरजंट सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत डबलीवास कुतुब के वार्ड नम्बर 11 मे सन 1905 से जौहड़ बना हुआ है, जो कि मौके पर ग्रामीण आबादी के बीच में स्थित है। जिस पर काफी पेड़ पौधे लगे हुए है जोहड़ की भूमि बरसाती पानी व जल सलम्बन के लिए सरंक्षित की गई है परन्तु ग्राम पंचायत डबलीबास, कुतुब के वर्तमान सरपंच जगतार सिंह व ग्राम विकास अधिकारी इकबालसिंह द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ओर जोहड़ में गंदा पानी एकत्रित करने के लिए मौके पर मौजूद होकर जेसीबी से हरे पेड़ों को काटकर बेचने की नियत से किसी निजी व्यक्ति के घर में रखवा दिये है ।
गुरजंट सिंह ने बताया कि उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा जोहड़ में अवैध रूप से मिटटी खनन करते हुए 20 फुट गहरा कर मिटटी को अन्यत्र सड़क बनाने के लिए डलवा दिया है।गुरजंट सिंह ने बताया कि जौहड ग्रामीण आबादी के बीच स्थित है और इसमें। गंदा पानी इक्कठा होने पर बिमारियां पैदा होगी और बदबूदार माहौल होने पर ग्रामीणों का जीना दूभर हो जाएगा। जौहड़ के नजदीक एक धार्मिक सथल भी है और उक्त जगह पर गंदा पानी इक्कठा होने पर जान माल के नुकसान होने का डर है। ज्ञापन मे वर्तमान सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी पर बिना अनुमति के हरे पेड़ काटने व मिटटी खनन करने पर कारवाई करते हुए उक्त जौहड़ की जगह को यथास्थिती बनाये रखने के लिए पाबन्द करने की मांग की गयी है।प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सरपंच गुरजंट सिंह, पूर्व सरपंच कौर सिंह, लम्बडदार दर्शन सिंह, लखविंदर सिंह आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।