नशा बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने बावत ज्ञापन सौंपा

221

हनुमानगढ़। निकट गांव सोनड़ी के ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर गांव सोनड़ी में चल रहे शराब के ठेके के अवैध ठेके व परचून आदि दुकानो पर नशा बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने बावत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गाव सोनड़ी ग्राम पंचायत सोनड़ी में एक शराब का ठेका जो कृष्णा पत्नी पवन कुमार कोड नं 3103049 के नाम से है। इस ठेकदार को एक शराब की दुकान का ही ठेका मिला हुआ है लेकिन इस ठेके के मालिक द्वारा इस ठेके के अलावा अवैध रूप से गांव में ही 11 अन्य स्थानों पर करीब डेढ वर्ष से अवैध रूप से शराब व नशे के कैप्सूल, चिट्टा, स्मैक आदि नशा बेचा जा रहा है।

ये दुकानें मंदिर एवं विद्यालयों के पास स्थित है। गांव में काफी समय से ये शराब की अवैध दुकानें चलाई जा रही है। उपरोक्त अवैध दुकानों पर नशे के कैप्सूल व स्मैक आदि की बिक्री से गांव के युवा लड़कों के अलावा लड़कियां भी नशेड़ी हो रहे हैं एवं यहां से निकलने वाली महिलाओं एवं विद्यार्थियों का निकलना मुश्किल हो जाता है। यहां नशा करने वाले लोग महिलाओं एवं विद्यार्थियों पर अभद्र टिप्पणी करते हैं। इस संबंध में ग्राम पंचायत द्वारा कई बार एडीएम साहब, एसडीएम साहब एवं डी ओ साहब आबकारी विभाग हनुमानगढ़ लिखित में प्रार्थना पत्र दिए गए जिस संबंध में समाचार पत्रों में भी समाचार प्रकाशित हुए थे लेकिन ठेकेदार के विरुद्ध आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

ठेकेदार को गांव मीटिंग में बुला कर करीब 3 माह से समझाइश की गई लेकिन ठेकेदारों द्वारा नशा बंद करने की बजाय गांव वालों को ही धमकी दी जाती है। अगर उपरोक्त वर्णित अवैध शराब ठेकों को बंद नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों द्वारा आज दिनांक से 8 दिन बाद ग्रामवासियों द्वारा आंदोलन कर हाईवे जाम किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि विनोद कुमार, धन्ना राम बरोड़ प स सदस्य, रामचंद्र गोदारा, भानाराम देहडू, दौलतराम देहडू, संतलाल सहारण, प्रताप बेनीवाल, जयलाल, साहबराम, मोहर सिंह, जगदीश पंवार, धर्मपाल देहडू, फौजी बेनीवाल व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।