हनुमानगढ़। अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में मंगलवार को किसानों ने कृषि उपज मंडी सचिव सीएल वर्मा को सरकार द्वारा नरमे के समर्थन मूल्य 5725 रुपए प्रति क्विंटल भाव दिलवाने बाबत किसान नेता ओम स्वामी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि नरमा का भाव सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 5725/- रूपये तय किया हुआ है परन्तु सी.सी. आई (भारतीय कपास निगम) द्वारा दिनांक 9.1 2020 में नरमा का कम भाव 5656/- रूपये यह कहते हुए कर दिया कि नरमा की स्टेपल लैंथ कम है। हनुमानगढ़ टाउन व जंक्शन की नरमा की स्टेपल लेंथ पिछली बार भी 28.5 एमएम थी और इस बार भी 28.5 एमाएम हे जिसकी जांच करवायी जा सकती है। सी.सी. आई द्वारा जो स्टेपल लेंथ की जांच करवाई है वह सरासर गलत है, क्योंकि सीसीआई ने हनुमानगढ़ टाउन व जंक्शन दोनों मण्डियों का भाव 5725/- रूपये तय किया था। किसानों ने मांग की है कि 5725/- रूपये के भाव से नरमा की खरीद की जावे क्योंकि यहाँ की कृषि भूमि व जलवायु अच्छी होने के कारण हमेशा क्वालिटी अच्छी रही है व नरमा की स्टेपल लैंथ 28.5 एमएम है। किसानों ने मांग की है कि नरमा का भाव सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य 5725/- रूपये तुरन्त प्रभाव से दिलवाया जावे। इस मौके पर किसान नेता ओम स्वामी, सरपंच बलदेव मक्कासर, वेद गोदारा, बेअंत सिंह, मनजोत सिंह, गुरलाल सिंह, अमित कुमार सहित किसान मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।