रेल्वे स्टेशन पर रेल सुविधायें प्रदान करने हेतु ज्ञापन सौंपा

126

हनुमानगढ़। व्यापार मण्डल हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा हनुमानगढ़ पहुचे  रेलवे के सीनियर डीसीएम व चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर को जंक्शन रेल्वे स्टेशन पर रेल सुविधायें प्रदान करने हेतु अध्यक्ष प्यारेलाल बंसल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य सुविधाओं के विस्तार में जंक्शन स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने, पोडियम पार्किंग बनाने, रेलवे लाईन के साथ-साथ वाले ऐरिया को व्यावसायिक गतिविधी के उपयोग में लेने, प्लेटफार्म 4, 5 व 6 को बनाने, लिफ्ट व एक्सक्लेटर लगाया जाए व रूफ टॉप प्लाजा बनाया जाए, गुड्स प्लेटफार्म शेड के पास वाली कच्ची जगह पर इंटरलॉकिंग लगाई जाए ताकि बारिश के पानी से कीचड़ न हो, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लाईने मिट्टी रहित की जाए। व्यापार मण्डल के सदस्यों ने ज्ञापन देकर उक्त सभी मांगो को शीघ्र अतिशीघ्र पूरा करवाने की मांग की। इस मौके पर अध्यक्ष प्यारेलाल बंसल, सचिव तरूण कौशल, उपाध्यक्ष लखवीर मान, कपिल बंसल सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।