हनुमानगढ़। विभिन्न गांवों काश्तकारों ने जिला कलक्टर को गउशाला समिति हनुमानगढ़ टाउन के नाम दर्ज 6 एसएनएम में दर्ज 56 बीघा भूमि की आगामी ठेका राशि की खुली बोली करवाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गउशाला समिति हनुमानगढ़ के नाम चक 6 एसएनएम में कुल 56 बीघा भूमि राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज है। यह भूमि हर वर्ष बमौका बैशाखी पर 1 वर्ष के लिये ठेका पर काश्त के लिये दी जाती है। काश्तारों ने ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाया है कि पिछले 2 वर्षो से गउशाला समिति के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी इस 56 बीघा भूमि की बोली न लगवाकर कम दामों पर अपने चहितों को औने पौने दामों पर ही ठेके पर दे देते है जिससे गौशाला समिति को आर्थिक नुकसान हो रहा है चूकि गउशाला समिति हनुमानगढ़ राज्यसरकार से अनुदानित संस्था है व राज्य सरकार के निर्देशानुसार अनुदान प्रतिवर्ष देय होता है लेकिन गउशाला समिति हनुमानगढ के पास बहुत बेशकीमति भूमि है जिसकी विधिवत रूप से खुली बोली एक वर्ष ठेका के लिये करवाई जायें। ज्ञापन के माध्यम से काश्तकारों ने मांग की है कि उक्त भूमि की खुली बोली करवाई जाये ताकि गउशाला को किसी प्रकार की क्षति न हो। इस मौके पर सहीराम नायक, कृष्ण कुमार, ओमप्रकाश, हरदेव सिंह, रामनारायण भाटी, काशीराम, कलवंत राय, नारायण राव व अन्य ग्रामीण मौजूद थें।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।