हनुमानगढ़ को संभाग बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

111

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय राजनैतिक सुधार मंच व इण्डियन स्टुण्डेन्ट बैल्ट हनुमानगढ़ संभाग बनाओ संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को हनुमानगढ़ को संभाग बनाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति संस्थापक दीपक बंसल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजनैतिक सुधार मंच इण्डियन स्टुण्डेन्ट बैल्ट हनुमानगढ़ संभाग बनाओ संघर्ष समिति मांग करती हैं कि बीकानेर संभाग क्षेत्रफल की दृष्टि से बहुत बड़ा है, प्रस्तावित संभाग हनुमानगढ़ सेंटर में आता है जैसे चुरू की आधी तहसील नोहर, भादरा, तारानगर, साहवा, सरदारशहर, रावतसर टिब्बी गंगानगर, अनुपगढ़, सुरतगढ़ सैकड़ो तहसील मिलकर हनुमानगढ़ संभाग बनाना उचित है। उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ संभाग बनने से यह सेंटर में रहेगा जनता को अपने संभागीय स्तर के कार्यो के लिये अधिक दूरी तय नही करनी पड़ेगी। जिससे अनावश्यक खर्च व समय बचेगा। समिति ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर हनुमानगढ़ को शीघ्र अति शीघ्र संभाग घोषित करने की मांग की है। इस मौके पर संस्थापक दीपक बंसल अखिल भारतीय धानका आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश होठला, धानका तोला मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष रमेश डाबला, पूर्व पार्षद दीपक बंसल, एडवोकेट राजेन्द्र सिंह शेखावत, देव कुमार शर्मा चहुंवाली, वेगराज गोदारा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।