हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी हनुमानगढ़ द्वारा भाजपा युवा मोर्चा जयपुर संभाग प्रभारी देवेंद्र पारीक के नेतृत्व में राज्य में कानून व्यवस्था और किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था दिन-व दिन बिगड़ती जा रही है। आये दिन महिला अत्याचार, चोरी, लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं। हमारे हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला में एक महिला को जिन्दा जला देना एवं हनुमानगढ़ टाउन में बैक के अन्दर से एक व्यक्ति से 3 लाख रूपये चोरो हो जाना लचर कानून व्यवस्था का नमूना है। मोटरसाईकिल चोरी को तों अब पुलिस ने मोबाईल की चोरी तरह चोरी ही नहीं मानती है। मुख्यमंत्री ने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों के सम्पूर्ण कर्जा माफी की बात की थी। जो कि किसानों की मांग आज तक पूरी नहीं की है। साथ ही अब गेहूं की फसल पकाव पर है। हमारे हनुमानगढ़ क्षेत्र के भाखड़ा और आईजीएनपी के किसान नहरी विभाग की तरफ लाचारी की दृष्टि से देख रहे हैं। क्योंकि नहरी विभाग की लापरवाही की वजह से किसान की गेहूं उसकी आँखों के सामने जल रही है। इसलिए किसानों को अतिरिक्त पानी की बारी देकर उनकी समस्या का समाधान करने का आग्रह है। साथ ही शिक्षित बेराजगारों को 3500 रूपये बेरोजगारी भत्ता देने और नौकरियां देने की बात की थी। नौकरी देना तो दूर की बात उल्टा सरकार द्वारा युवाओं के साथ नौकरी और भत्ता न देकर धोखा किया जा रहा है | हनुमानगढ़ टाउन में नहरी क्षेत्र होने के बावजूद हनुमानगढ़ टाउन के निवासियों को पी.एच.डी. डिपार्टमेंट द्वारा मीठा नहरी पानी उपलब्ध करवाने के बजाय जमीन का फलोराईड युक्त और गुणवत्त विहीन पानी पिलाया रहा है। जो कि सरासर अक्षमय अपराध की श्रेणी में आता है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जयपुर संभाग प्रभारी देवेंद्र पारीक ने जिला कलेक्टर को विभिन्न मांगों के साथ-साथ टाउन में नहरी पानी उपलब्ध करवाने एवं एसबीआई बैंक में हुई चोरी की वारदात पर त्वरित रूप से कार्रवाई करने की मांग की है अन्यथा मजबूर होकर आमजन को सरकार के विरूद्ध आन्दोलनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता भीम सिंह राघव, महिराम चालिया, राजविंदर सिंह, बृजलाल मेघवाल, बलविंदर सिंह, विकास शर्मा, जतिन गांधी ,महेश पारीक ,हरीराम मेघवाल, राहुल शर्मा, श्योपत राम, फुसाराम गोस्वामी, राकेश जोशी, रामचंद्र वर्मा , पृथ्वी गोदारा, पंकज गोदारा, हरिराम मेघवाल, छोटू गेदर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।