हनुमानगढ़। व्यापार मण्डल हनुमानगढ़ के सदस्यों ने हनुमानगढ़ आये उपरे के महाप्रबंधक को हनुमानगढ़ में आम जनता के लिये रेल सेवाओं में सुधार व विस्तार के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य मांगों में हनुमानगढ़ जंक्शन में वांशिग लाईन शुरू करवाने, खिड़की 2 की और खाली पड़ी जगह पर दो नये 25 कोच के प्लेटफार्म बनवाने, नई टिकट खिड़की नम्बर 2 की और प्लेटफार्म पर बने फुटओवरब्रिज में दोनों में से एक साईड पर स्वचालित सीढ़ी लगवाने, गंगानगर से किसान रेल की संभावना को देखते हुए ऐलनाबाद सिरसा जो कि हरियाणा में कृषि बहुल्य क्षेत्र होने से ऐलनाबाद मात्र 35 किमी रूट को रेल लाईन से जोड़ा जाये ताकि सभी छावनी क्षेत्रों का मिलन अतिरिक्त एवं अपेक्षाकृत छोटे व सीधे मार्ग से हो सके, बठिण्डा से दिल्ली चलने वाली गाड़ी का विस्तार कर श्रीगंगानगर तक किया जाये ताकि डबवाली, संगरिया, हनुमानगढ़ के यात्रियों को भी लाभ मिल सके सहित आठ सुत्री मांग पत्र महाप्रबंधक को सौंपा। इस मौके पर अध्यक्ष प्यारेलाल बंसल, एडवोकेट जयपाल जैन, कपिल बंसल सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।