फल-सब्जी यार्ड में आवंटन हुए भूखण्डों की राशी जमा करवाने हेतू ज्ञापन सौंपा

0
157

हनुमानगढ़। फल सब्जी व्यापारी, किसानों के प्रतिनिधिमण्डल ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर नवनिर्मित फल-सब्जी यार्ड में आवंटन हुए भूखण्डों की किमत राशी जमा करवाने हेतू आवंटन पत्र जारी करवाने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कृषि विपणन निदेशालय जयपुर राजस्थान सरकार द्वारा व्यापारियों को आवंटन पत्र जारी करने के कृषि विपणन विभाग रावतसर को निर्देश प्राप्त हो चूके है लेकिन कृषि विपणन विभाग रावतसर द्वारा व्यापारियों को आवंटन पत्र जारी नही किये जा रहे है जबकि उक्त विभाग के खाते में लगभग 2 दो करोड़ रुपये जमा होना तय है यार्ड के विकास कार्य को 4 चार वर्ष पुरे हो चूके है पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधा का कार्य भी पूर्ण हो चूका है। लेकिन व्यापार नीलामी का संचालन आवंटन पत्र जारी करने के कार्य आज तक नही हुए है।

यार्ड की मंजूरी राज्य सरकार द्वारा 30.12.2016 को मिल चुकी थी। कस्बे के अंदर अस्थाई फल-सब्जी व्यापार से होलसेल व्यापारी किसान मजदूर वाहन चालक अन्य सभी तकलीफ परेशनीयों से दुखी हो रहे है व्यापारियों का शोषण हो रहा है। जिससे व्यापार फेल होता जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन देकर भूखण्डों कि कीमत राशि जमा करवाने हेतु आवंटन पत्र शीघ्र जारी करने के लिए उक्त विभाग को प्रभावशाली आदेश जारी करने की मांग की। इस मौके पर व्यापारी संगठन पूर्व अध्यक्ष सीताराम सैनी, राधेश्याम सैनी, सुरेश सैनी, साहबराम, ओम टाक व अन्य व्यापारी व किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।