स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

0
138

हनुमानगढ़। मंगलवार को जंक्शन सुपर ड्रीम लैण्ड कॉलोनी के निवासियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सुपर ड्रीम लैण्ड मे सीवरेज की पाईप का पानी बोरवेल में जा रहा है जिस कारण समस्त कॉलोनी वासियो को प्रदूषित पानी का उपयोग उपभोग करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जिस पर कार्यवाही करते हुये जिला कलक्टर द्वारा नगरपरिषद हनुमानगढ को कार्यवाही हेतू आदेशित किया गया तत्पश्चात कार्यालय नगरपरिषद, हनुमानगढ के आयुक्त/प्रभारी अधिकारी द्वारा दिनांक 21 फरवरी 2024 को जरिये पत्र क्रमांक नपह/भूमि/2024/12522 विजय कुमार गोयल, बबरूभान गर्ग एवं राजन गर्ग को प्रेषित कर 7 दिवस के भीतर स्वीकृत आवासीय कॉलोनी में सीवरेज एवं वाटर हारवेस्टईग हेतू अलग अलग व्यवस्था कर उद्योहस्ताक्षरकर्ता को अवगत करवाने हेतू कहा गया।

नोटिस की 7 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात भी उक्त तीनो द्वारा रंजिश रखते हुये कॉलोनी मे समस्त स्टाफ को हटा दी गई है तथा कॉलोनीवासियो को धमकी दी जा रही है कि कॉलोनीवासियो द्वारा उनके खिलाफ शिकायत करने के कारण अब उन्हे बिजली, पानी व तमाम सुविधाओं से वंचित किया जायेगा। कॉलोनीवासियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर कॉलोनाइजर विजय कुमार गोयल, बबरूभान गर्ग एवं राजन गर्ग के विरूद्ध कार्यवाही करने व कॉलोनी वासियों को जल्द से जल्द हो रही असुविधाओं से निजात दिलाये जाने की मांग की। इस मौके पर जसप्रीत सिंह, हनुमान प्रसाद, लूणा राम, विनोद चौधरी, पंकज कुमार व अन्य कॉलोनीवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।