हनुमानगढ़। 15 व 16 जेआरके के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर 15 जेआरके के नवनिर्मित खाले के बार बार टूटने से सिचाई बारी खराब होने के विरोध व खाले के सही निर्माण करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि साहबराम पुत्र मनीराम, रतन लाल पुत्र मनीराम मन्साराम पुत्र अमराराम, कृष्ण लाल पुत्र कासीराम, सोनलाल पुत्र अमराराम व अन्य 15 जे आर के कास्तकारो की बारी पिछले दो महीनो से सिचाई का पानी खराब खाले के निर्माण के कारण कृषी भूमि में नहीं पहुँचा है। खाले का निर्माण इतना खराब किया गया है कि पानी डालते है ओर खाला अलग थलग हो जाता है। इस बाबत जिला कलेक्टर के समक्ष काफी परेशान होने के बाद चक 15 जे आर के कास्तकारो द्वारा दिनांक 13.12.2012 को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसके बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सिचाई बारी लगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने व खाले निर्माण करने वाले ठेकेदार पर किसानो की बारी खराब करने का हरजाना दण्ड स्वरूप लगाया जाने की मांग की।इस मौके पर जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, विजय सिंह, साहबराम, मनसाराम, रतनलाल, हनुमान, मांगीलाल, राकेश, राजेन्द्र, प्रवीण व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।