धर्म स्थान के रास्ते पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

0
229

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा उपखंड क्षेत्र के फुलिया कला क्षेत्र के नामदेव छिपा समाज के बालाजी का मंदिर जो रामद्वारा बस स्टैंड पर स्थित है वहां पर गांव के अनेक व्यक्ति रोज दर्शन करने आते हैं जोकि क्षेत्र का एक प्रमुख आस्था का केंद्र है बस स्टैंड से सीधा रास्ता बालाजी की चौक से निकलता है उक्त रास्ते पर मीणा समाज के जुझार जी का चबूतरा बना हुआ है जो कि बस स्टैंड से बालाजी के चौक पर रास्ते में स्थित है उस जगह पर अतिक्रमणकारियों ने धर्मस्थल जुझार जी की चबूतरे को रातो रात वहां से हटा दिया तथा पूरे रास्ते को बंद करते हुए वहां पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया और बालाजी के मंदिर जाने वाला रास्ता बंद कर दिया मीणा समाज के लोगों ने बिना किसी स्वीकृति बिना पट्टे के अवैध रूप से उक्त जमीन का बेचान कर दिया तथा धर्मस्थल को हटाकर रास्ते को बंद करते हुए अवैध निर्माण चालू करवा दिया क्षेत्र के लोगों को इस बात का पता चलने पर उस अवैध निर्माण को नामदेव समाज के लोगों ने रुकवा चाहा तो अतिक्रमणकारियों ने क्षेत्र के लोगों को धमकी दी कि काम रुकवाने की कोशिश करने पर अंजाम बुरा होगा जिससे पूरे समाज में भय व्याप्त हो गया रिपोर्ट फुलिया कला थाने में दी गई पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।आज नामदेव समाज के लोगों ने शाहपुरा आकर पुलिस उप अधीक्षक को अतिक्रमणकारियों रामदेव, कल्याण, किशनलाल, राजू, रामदेव पर कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।