हनुमानगढ़। गांव चन्दड़ा के ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक को निष्पक्ष कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर उपसरपंच साहब सिंह चन्दड़ा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गांव चन्दड़ा के ग्रामीण भागीराम पुत्र करतार राम अपने परिवार सहित जझू कोलायत जिला बीकानेर में मजदूरी करने के लिये गया हुआ था, दिनांक 19.04.2023 की रात्रि को भागीराम अपने परिवार सहित अपने गांव चन्दड़ा पहुचा और दिनांक 20.04.2023 की रात्रि को भागीराम व परिवार वालो के सोने के बाद भागीराम की नाबालिंग पुत्री जो कि घर से गायब हो गई। भागीराम ने दिनांक 21.04.2023 को सुबह जागा तो देखा कि भागीराम की नाबालिंग पुत्री घर पर नही थी जिस पर भागीराम ने अपनी पुत्री की तलाश की परन्तु कोई पता नही चला ।
भागीराम को नरजी जाट निवासी जझू कोलायत जिला बीकानेर पर भागीराम की पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने का अंदेशा है जो कि भागीराम की नाबालिंग पुत्री पर गलत नजर रखता था जिसको समझाया व रोका गया था परन्तु वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया । भागीराम की पुत्री नाबालिंग है जिसके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है। उक्त सम्बन्ध में कार्यवाही कर भागीराम की नाबालिग पुत्री का पता लगाया जाये । उक्त बात को आज तक 1.5 माह हो चुका है और कई बार जिला पुलिस अधीक्षक को उक्त संबंध में ज्ञापन भी दिये जा चुके है परन्तु इस मामले में अभी तक कोई उचित कानूनी कार्यवाही नही हुयी है लड़की का अभी तक कोई अत पता नहीं चला है और नाबालिक लड़की के साथ कोई भी दुर्घटना हो सकती है जिससे भागीराम काफी मानसिक तनाव का सामना कर रहा है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।