गंदे पानी की निकासी की मांग की लेकर ज्ञापन सौंपा

0
165

हनुमानगढ़। निकट गांव नगराना के ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ को ज्ञापन देकर वार्ड न 03, 05, 13 की मुख्य गली में भरे गंदे पानी की निकासी की मांग की लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि  ग्राम पंचायत नगराना वार्ड न 03, 05, 13 के अंदर गंदे पानी की निकासी व्यवस्था बिल्कुल बंद हो चुकी है, गली का पानी भी बदबूदार हो चुका है जिससे ग्राम के अंदर अनेको बीमारियां फैल रही है और इस गली के अन्दर एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय व् ई-मित्र भी है जिस तक पहुँचने के लिए बच्चो व् आमजन को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है कई बार तो बच्चों की ड्रेस तक खराब हो जाती है, स्कूल के अंदर जलभराव होने से गली का गन्दा पानी स्कूल की डिग्गी में भी चला जाता है यह गली सुल्तान नाथ के घर से लेकर कैलाश नाथ के घर तक बिल्कुल गड्डा बन चुकी है जिसके कारण यहा हर वक्त पानी रुका रहता है और कैलाश नाथ के घर से लेकर गुरुद्वारा साहिब तक बिल्कुल बंद के बराबर है। जिससे आमजन को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।

गली में गंदा पानी एकत्रित होने से मच्छरों की संख्या भी गांव में बढ़ गई है और अनेकों बीमारियां छोटे-छोटे बच्चों को लग रही है। उन्होंने बताया कि संबंध में सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी को अनेकों बार सूचित किया जा चुका है परंतु ईश्वर किसी का ध्यान न होने के कारण ग्रामीण आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे हैं। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है कि उक्त गली का उचित मुआयना करके गली में से गंदे पानी की निकासी का रास्ता बनाकर गली को पक्का किया जाए जिससे कि भविष्य में यह समस्या फिर से उत्पन्न न हो । इस मौके पर वार्ड पंच पूनम , वार्ड पंच गुरजंट सिंह, वार्ड पंच पाल कौर, विकास भादू ,जसवीर सिंह, तरसेम सिंह, रमेश सिंह, योगेश, दीपचंद व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।