हनुमानगढ़। किन्नर समाज के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक को हनुमानगढ़ में फर्जी किन्न्नरों पर अंकुश लगवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए पूर्व उपसभापति व पार्षद नगीना बाई व मैना बाई ने बताया कि किन्नर समाज की सामाजिक प्रतिष्ठा एवं इज्जत को दाव पर लगाने के लिए हनुमानगढ़ क्षेत्र में कुछ फर्जी किन्नर बने हुये है, कुछ बाहर से आये हुये है तथा कुछ आदमी जनाना कपड़े पहनकर किन्नर का भेष बनाकर आये दिन मैरिज पैलेस, धर्मशालाओ, सामुदायिक केन्द्रों व अन्य विवाह शादी आयोजन स्थल पर जाकर जबरदस्ती बधाई मांगते है। यहां तक कि कुछ फर्जी किन्नरों ने बाहर से यहां आकर डेरा डाल रखा है तथा नशे का कारोबार भी करते है जिससे हनुमानगढ़ का किन्नर समाज बदनाम हो रहा है। किन्नर समुदाय के प्रतिनिधियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर कि हनुमानगढ़ में फर्जी किन्नरों की शिनाखत करवाई जावे, उनकी आईडी चौक करवाई जावे तथा जबरन बधाई मांगने एवं नशा के कारोबार पर अंकुश लगवाया जावे ताकि किन्नर समाज की सामाजिक प्रतिष्ठा को किसी प्रकार का आघात नही पहुचें। इस मौके पर छननो बाई, नगीना बाई, मैना बाई नेहा, आशा, अमन, मंजू, पूजा व अन्य किन्नर समुदाय के लोग मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।