जलदाय विभाग द्वारा अन्य चक मे दी जा रही सप्लाई रुकवाने बाबत ज्ञापन सौंपा

0
136

हनुमानगढ़। तहसील पीलीबंगा के गांव 5 एसटीबी के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर जलदाय विभाग द्वारा अन्य चक मे दी जा रही सप्लाई रुकवाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्रांम 5 एसटीबी मे जलदाय विभाग द्वारा एक पानी की डिग्गी व फिल्टर लगा हुआ है। जिससे पानी की सप्लाई चक नं. 5. एसटीबी मे भी पानी की सप्लाई पूर्ण नहीं हो रही है परन्तु जलदाय विभाग द्वारा चक नं0 4 एसटीबी ग्राम पंचायत जाखड़ावाली को पानी की सप्लाई देने हेतू पाईप लाईन डाली हुई है। जिससे चक नं0 4 एसटीबी को चक नं0 5 एसटीबी ग्राम पंचायत 7 एसटीबी से पानी की सप्लाई देने की योजना है।

चक नं0 5 एसटीबी के ग्रामीणो ने मांग की है कि एक डिग्गी व एक फिल्टर से तो मात्र 5 एसटीबी मे ही सप्लाई हो सकती है अगर इसी से चक नं0 4 एसटीबी को सप्लाई दी गई तो चक नं0 5 एसटीबी को पीने का पानी नहीं मिलेगा। इसलिये ग्रामीणो ने मांग की है कि चक नं0 5 एसटीबी मे एक अतिरिक्त डिग्गी बनाई जावें व एक फिल्टर लगाया जावे उसके पश्चात ही चक नं0 4 एसटीबी को सप्लाई दी जावें अगर बिना अतिरिक्त डिग्गी व्यवस्था व बिना फिल्टर के व्यवस्था अगर चक नं0 4 एस०टी०बी० का पानी सप्लाई का कनैक्शन कर दिया गया तो चक नं0 5 एस०टी०बी० को पीने के लिये पानी नही मिलेगा । अतिरिक्त डिग्गी व बिना फिल्टर के पानी सप्लाई हेतू जलदाय विभाग द्वारा कनैक्शन किया गया तो ग्रामीण आन्दोलन उग्र करने को मजबूर होगे। इस मौके पर राकेश बगडिया, अनुज गोदारा ,सुशील गोदारा, मुकेश गोदारा, शिव कुमार व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।