संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद वस्त्र व्यवसाय संघ का प्रतिनिधी मंडल अध्यक्ष देवीलाल पीपाड़ा एवं मंत्री भोपाल सिह कोठारी के नेतृत्व मे उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा को ज्ञापन सौंपा प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष पीपाड़ा ने बताया कि व्यापारियो के सामने कोरोना महामारी के कारण आ रही समस्याओ से अवगत कराया, जिस पर उपखंड अधिकारी शर्मा ने व्यापारियो की बात को ध्यान रखते हुए कहा कि सभी व्यापारी माक्स अनिवार्य रूप से लगाना एवम ग्राहको को बिना मास्क के सामान नहीं देने, बिना वजह अपनी दुकान में ग्राहकों को नहीं बैठाने है, आने वाले हर ग्राहक को माक्स लगाने के लिए कहें सभी लोग राज्य सरकार की गाईड लाईन के अनुसार चलना है शाम 7:00 बजे से ही सभी दुकाने बंद कर देवे जब सभी व्यापारियो के सहयोग से ही हम करोना से जंग जीत पायेगे इस मौके पर सोनू सिंधी,हरदेव गुर्जर, मुकेश गोखरू,फरीद मोहम्मद, संदीप कोठारी,नोरत रांका,कमलेश चोधरी,तरूण ऑचलिया,कमलेश चोरडिया ओर सभी व्यापारी साथ थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।