अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा  जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

0
335
हनुमानगढ़ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हनुमानगढ़ द्वारा जोधपुर में 3 फरवरी 2021 को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा 15 सूत्री मागो को लेकर शांति पूर्वक तरीके से कर रहे प्रदर्शन पर  पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्वक विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राओं पर हुई लाठीचार्ज किया गया । जिसमें कई कार्यकर्ता एव छात्र छात्राये गम्भीर रूप से चोटिल हुए । इस को लेकर हनुमानगढ़ की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा  जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया दिया । इस मौके पर नगर मंत्री शशांक वालिया ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर महानगर द्वारा 3 फरवरी 2021 की कार्यवाही के विरुद्ध विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता 3 फरवरी 2021 कि रात्रि के 9:00 बजे से जेएनवीयू केंद्रीय कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं । विद्यार्थी परिषद मांग करता है कि दोषियों पर तुरन्त कारवाई की जाए व कुलपति द्वारा विश्व विद्यालय परिसर में अराजकता का माहौल फैलाने की कोशिश की गई और  छात्रा कार्यकर्ताओं पर पुरूष पुलिस कर्मियों द्वारा जो अभद्रता घक्का मुक्की लाठीचार्ज जैसा कृत्य किया गया उसके लिए कुलपति सभी विद्यार्थियों से लिखित में माफी मांगे एवं विद्यार्थी परिषद की सभी मांगे मानी जाए । विद्यार्थी परिषद उपरोक्त सभी मांगो को नहीं माने जाने पर पूरे जिले भर के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे एवं अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे एवं पूरे प्रदेश में आंदोलन की मुहिम छेड़ी जाएगी । इस मौके पर नगर मंत्री महेंद्र सोनी, जिला प्रमुख जगदीश परिहार, प्रकाश शर्मा, गोपाल पारिक, दिनेश रावत, मुरली जोशी, सुभाष भाट, सोनू भाट, विजेंद्र राठौड़, सुरेंद्र स्वामी, राहुल सोनी, सचिन पाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।