जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधीश भीलवाड़ा को ज्ञापन दिया

381

शाहपुरा-जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधीश भीलवाड़ा को ज्ञापन दिया गया।भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा के आह्वान पर शहर सहित जिले से कांग्रेश के पदाधिकारी जिला कार्यालय पर एकत्रित हुए जहां पर पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा महावीर मोची पूर्व जिला प्रमुख कन्हैया लाल धाकड़ पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश व्यास अनिल डांगी पूर्व न्यास अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी पूर्व सभापति मधु जाजू मंजू पोखरना महेश सोनी सहित कांग्रेस के पदाधिकारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा द्वारा राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या कर चुनी हुई सरकारों को गिराने का कार्य किया जा रहा है इनके द्वारा कर्नाटक तथा मध्य प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त कर आमजन के विश्वास द्वारा चुनी गई सरकार को गिराकर भारतीय जनता पार्टी जनता पार्टी की सरकार बने गई अब राजस्थान प्रदेश में भी आमजन द्वारा चुनी हु इस सरकार को स्पष्ट बहुमत होने के बावजूद भी गिराने जो प्रयास एक षड्यंत्र भाजपा के नेतृत्व द्वारा निरंतर किया जा रहा है राजस्थान मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी एकजुट है और वह राज्यपाल के यहां 200 में से 102 विधायक की उपस्थिति दर्ज करा कर क्षमता को दर्शाया गया है।जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा के समस्त कांग्रेस जन द्वारा विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।