हनुमानगढ़। अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ ने नोहर में तहसीलदार को अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को जिलाध्यक्ष विजय स्वामी व तहसील अध्यक्ष पवन कुमार स्वामी एडवोकेट के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। तहसील अध्यक्ष विजय स्वामी ने बताया कि अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ के आह्वान पर राजस्थान के सभी जिलों में पुजारी महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के नाम जिला कलेक्टर को एक ही दिन व एक ही समय 20 अक्टूबर को ज्ञापन दिये गए थे। परन्तु माननीय मुख्यमंत्री महोदय व अध्यक्ष राजस्थान विधानसभा द्वारा अब तक पुजारी महासंघ की मांगों पर गोर नहीं किया गया एवं वार्ता हेतु आमन्त्रित भी नहीं किया गया पुजारियों पर आए दिन जो अत्याचार हो रहे है उसका कारण सन 1991 की तत्कालीन भेरों सिंह शेखावत सरकार के द्वारा राजस्व विभाग से पास किया 13-12-1991 का काला आदेश है जिसकी वजह से राजस्थान में मंदिर के साथ जुड़ी कृषि भूमि के राजस्व रिकॉर्ड से मंदिर के पुजारियों के नामो को हटा दिया। अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष बलवंत वैष्णव के आहवान पर पुनः आज दिनांक 27-10-2020 को राजस्थान के सभी जिलों की तहसील शाखाओं द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय व सी.पी. जोशी के नाम दि. 13- 12-1991 के इस काले कानून को विड्रॉ करने व गृहस्थ किसान पुजारी को मंदिर के साथ जुड़ी कृषि भूमि पर पूर्ण खातेदारी अधिकार देने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया साथ ही उक्त कृषि भूमि पर अन्य किसानों की तरह प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रुपिय वार्षिक देने, नल व बिजली कनेक्शन के प्रावधान की गाइडलाइन जारी करने, सहकारी ऋण प्रदान करने की गाइडलाइन जारी करने एवं यदि किसी पुजारी को मंदिर के साथ जुड़ी कृषि भूमि से किसी ने बिना किसी अधिकार के गैर कानूनी तरीके से राठौड़ी व व गुण्डागर्दी से बेदखल कर दिया गया है और दूसरों ने कब्जा कर लिया तो उससे उसका कब्जा छुड़ाकर उस जमीन पर पुनः गृहस्थ किसान पुजारी को काबिज किया जाए।
पुजारियो व उनकी जमीन की सुरक्षा हेतु एस सी एस टी एक्ट की तरह पुजारी की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाए। जमीन अवाप्त की जाती तो इसका मुहावजा देवस्थान विभाग में जमा नही किया जाकर पुजारी को दिया जाए या उतनी ही मूल्य की समरूप जमीन उसी गांव में दी जाए। यदि सरकार पुजारियों को पूर्ण खातेदारी अधिकार नहीं देना चाहती तो सैकड़ों वर्षों से आज तक का इन बंजर जमीनों को जिसे पुजारी व इनके पूर्वजो ने अपने खून पसीने से सींचा ओर उसे उपजाऊ बनाई इसका आर्थिक निर्धारण कर पुजारियों को दिया जाए। यदि यह सारी मांगे माननीय मुख्यमंत्री मान लेते हैं तो बलवंत वैष्णव प्रदेश अध्यक्ष अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ के अनुसार पूरा पुजारी महासंघ एवं समस्त पुजारी समाज माननीय मुख्यमंत्री महोदय को अपने रक्त से तोलकर उनका स्वागत सत्कार करेगा एवं सदैव उनका ऋणी रहेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में ग्राम दिवलखेड़ा तहसील रायपुर जिला झालावाड़ के पुजारी मदन दास वैष्णव के ऊपर हो रहे भूमाफिया ओर दबंग लोगो के अत्याचार के बारे में भी अवगत कराया की इस पुजारी को उस गांव के कुछ भूमाफिया असामाजिक तत्व मंदिर की जमीन से बेदखल करना चाहते हैं उसकी जमीन पर जबरदस्ती अतिक्रमण करना चाहते हैं पुजारी कलेक्टर एसपी सब के पास पुजारी गया पर कोई सुनवाई नहीं हुई और इन भूमाफियाओं का हौसला बढ़ता गया इन लोगों ने पुजारी का टपरा जला दिया उसके पूरे परिवार को मारने पर उतारू है पूरा पुजारी परिवार भयभीत है इसलिए पुजारी को तुरंत प्रभाव से सुरक्षा प्रदान की जाए और पुजारी अपनी जमीन की हकाई जुताई करें तो इसको सुरक्षा प्रदान की जाए व आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और जो भय का माहौल पुजारी परिवार के ऊपर बन चुका है उसे सुरक्षा प्रदान कर खत्म किया जाए ऐसे भूमाफिया लोग गांव में जातीय वैमनस्यता फैलाते है और गांव का माहौल खराब करते है।
इसी प्रकार की एक ओर घटना ग्राम मेलखेड़ी, तह. व जिला बारा में नरसिंह मन्दिर के पुजारी शिवशंकर वैष्णव को गांव के कुछ असामाजिक तत्व व दबंगों ने मन्दिर की सेवा व मन्दिर के साथ जुड़ी कृषि भूमि से गुण्डागर्दी व ताकत के बल पर बिना किसी अधिकार व गैर कानूनी तरीके से बेदखल कर दिया गया है। पुजारी द्वारा संबंधित कलक्टर, पुलिस अधीक्षक के पास जाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। अतः इस पुजारी को पुनः सेवा पुजा व मन्दिर के साथ जुड़ी कृषि भूमि पर पुनः काबिज किए जाने एवं इन असामाजिक तत्वों व दबंगो को गिरफ्तार किये जाने की मांग भी इस ज्ञापन में की गई है। यदि समय रहते माननीय मुख्यमंत्री ने अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ की मांगों को पूरा नही किया या वार्ता हेतु समय प्रदान नहीं किया जाता है तो अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ पुजारी समाज के हितों के लिए आगामी रणनीति एवं दिशा निर्देश के अनुसार कार्यकारिणी व पुजारी भाइयों की बैठक कर आगामी निर्णय करेंगे। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष विजय कुमार स्वामी एडवोकेट, तहसील अध्यक्ष पवन कुमार स्वामी एडवोकेट, ईज. गोपाल स्वामी, लक्षमण जी, कृष्ण कुमार, सतवीर सहारण सुनील स्वामी व अनेक पुजारी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।