संवाददाता भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष व नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी के नेतृत्व में आज 11:00 बजे उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा। पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम टीएमसी के पक्ष में आने के बाद से शुरू हुई हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है भारतीय जनता पार्टी के समर्थित कहीं कार्यकर्ताओं की हत्या एवं महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कारों के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। नगर अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने बताया कि बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने के साथ ही टीएमसी कार्यकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है पश्चिम बंगाल में जिस प्रकार से हत्या एवं दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है और लोक तंत्र के लिए खतरा है राष्ट्रपति इस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से राष्ट्रपति शासन लगाकर वहां के लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाया जायें। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप उचित दूरी के साथ खड़े होकर ज्ञापन सौंपा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।