बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में ज्ञापन सौंपा

0
138

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने कर्नाटक के शिवमोगा में रविवार को 26 वर्षीय बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के विरोध में उपखंड अधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। बजरंग दल जिला सह संयोजक धनराज वैष्णव ने बताया गया कि भारत में आतंकी संगठन सिमी के दूसरे अवतार पीएफआई जैसे व मुस्लिम तुष्टीकरण के नाम पर इन लोगों को प्रोत्साहन देने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग को बैंन किया जाए बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी की सजा हो तथा देश भर में लगातार हो रही हिंदू साधु-संतों व हिंदूवादी नेताओं की हत्या को ध्यान में रखकर समस्त जनपदों में हिंदू साधु संतों पर हिंदूवादी व्यक्तियों की संपूर्ण सुरक्षा हेतु एडवाइजरी जारी की जाए ज्ञापन मे सेवा भारती के प्रहलाद सनाढयाय द्वारा ज्ञापन का वाचन किया गया। जिला कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल ,प्रखंड मंत्री मुकेश सेन, बजरंग दल खंड संयोजक नरेन्द्र तिवाडी, नारायण गुजर, सत्यप्रकाश काबरा, भाजपा वरिष्ठ नेता कन्हैया लाल धाकड, मूल सिंह सोढा, युवामोर्चा कोषाध्यक्ष अरविन्द सेन, नगर मंत्री मोहन रेगर, पार्षद मोहन गुजर, ऐडवोकेट शिवराज कुमावत, अंकित शर्मा, दीपक पारीक ,विकास मून्दडा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।