जिले में बढ़ रहे अवैध नशे के कारोबार के विरोध में ज्ञापन सौंपा

66

हनुमानगढ़। राजपूत समाज व संकल्प फाउण्डेशन के प्रतिनिधिमण्डल ने शुक्रवार को हनुमानगढ़ में नवनियुक्ति अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जनेश सिंह तंवर को जिले में बढ़ रहे अवैध नशे के कारोबार के विरोध में ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमण्डल में शामिल एडवोकेट प्रताप सिंह शेखावत, एडवोकेट जोधा सिंह भाटी, बाल कल्याण समिति सदस्य एडवोकेट विजय सिंह चौहान, एडवोकेट संतोष सिंह भाटी, सोनू सिंह शेखावत, अनिल सिंह राठौड़, बहादुर सिंह शेखावत, अनूप सिंह राठौड़, रोशन सिंह, राजेन्द्र सिंह शेखावत, निखिल सिंह शेखावत, एडवोकेट प्रवीण सिंह परमार, एडवोकेट वैभव सिंह सिसोदिया, किशौर सिंह शेखावत ने अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक को हरियाणा, पंजाब से संगरीया के अवैध रास्ते से भारी मात्रा में हो रही चिट्टे की सप्लाई के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ने हालाकि कई बड़ी कार्यवाईयां की है, परन्तु आज तक इसकी मूल जड़ को नही पकड़ पाये है, जिस कारण उक्त व्यापार का समूल नाश नही हो पा रहा है।

एडवोकेट प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि समाज की सबसे बड़ी कुरीति यह नशा है जो समाज के साथ साथ पूरे क्षेत्र का नाश कर रहा है। एडवोकेट जोधा सिंह भाटी ने कहा कि युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति सर्व समाज के लिए घातक है, इस पर लगाम लगाना बेहद आवश्यक है। संकल्प फाउंडेशन के महासचिव व बाल कल्याण समिति सदस्य एडवोकेट विजय सिंह चौहान ने बताया की संकल्प फाउंडेशन युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को लेकर उन्हें जागृत करने का निरंतर प्रयास कर रहा है और आगे भी करता रहेगा। उन्होने कहा कि हैरानी की बता है कि 7 से 8 वर्ष के बच्चे इस नशे जैसे बीमारी की चंगुल में फस चुके है और उनके परिवारवाले जागरूकता के अभाव में उन बच्चो की जिन्दगी बचाने के लिए उन्हे घर मकान बेचकर नशा लाकर देने का मजबूर है, जो केवल जागरूकता की कमी है। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जनेश सिंह तंवर ने कहा कि पुलिस प्रशासन अपना काम मुस्तैदी से कर रहा है, परन्तु आमजन की भागीदारी के बिना मुख्य जड़ को पकड़ पाना बेहद मुश्किल है। आमजन पुलिस प्रशासन का सहयोग करे, ताकि यह नशे की चैन का समूल नाश किया जा सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।