चिट्टा बेचने वालों व जान माल की धमकी देने वालों के विरूद्ध ज्ञापन सौंपा

116

हनुमानगढ़। खुंजा के निवासियों ने गुरूवार को जंक्शन थानाधिकारी को ज्ञापन देकर चिट्टा बेचने वालों व जान माल की धमकी देने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करवाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में माध्यम से वार्डवासियों ने आरोप लगाया कि वार्ड नं. 4. दशमेश पिता गुरुद्वारा, नई खुंजा, हनुमानगढ जंक्शन अनवर खान निवासी नई खुजा हनुमानगढ, सोनू पत्नी सलमान खान, निवासी नई खुजा, हनुमानगढ़ जंक्शन जो काफी वर्षों से चिट्टा बेचते हैं। सारा दिन गाड़ियां एवं चिट्टा खरीदने वाले लोग आते रहती हैं। मौहल्ले के कई नाबालिग बच्चों को भी ये लोग नशा करते हैं। मौहल्ले वालों ने कई बार इन लोगों को चिट्टा आदि बेचने से मना किया तो ये लोग मौहल्ले वासियों को धमकियां देते रहते हैं। गत रात्रि को नशेड़ियों द्वारा वार्डवासियों के साथ नशा बेचने का विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गये। वार्डवासियों ने जंक्शन थानाधिकारी को ज्ञापन देकर नामजद दोषियों के वियद्ध मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, सोनू, मान सिंह, राजू, महेंद्र सिंह गुरमीत कौर, राजपाल, संदीप सिंह अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।