फसल बीमा से संबंधित कृषि विभाग को हो रही परेशानियों को लेकर ज्ञापन

0
92

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर कृषि विभाग को फसल बीमा क्लेम निर्धारण हेतु फसल कटाई प्रयोग में आ रही समस्याओं को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया जानकारी के अनुसार कैलाश कहार ने बताया कि शुक्रवार को कलेक्ठर को फसल बीमा क्लेम के लिए फसल कटाई प्रयोग में आ रही समस्याओं के निराकरण के संबंध में ज्ञापन दिया गयाज्ञापन में बताया गया कि राजस्व फसल कटाई प्रयोग राजस्व विभाग व कृषि विभाग के कर्मी आधे आधे प्रयोग करते हैं प्रयोग करते समय बीमा कंपनी का प्रतिनिधि खेत पर नहीं पहुंचता है और अनावश्यक प्रयोगो को गलत बताते हैं फसल कटाई प्रयोग के लिए 24 घंटे की जगह 12 घंटे और सूचना देने का प्रावधान हो सूचना देने के बावजूद अगर बीमा प्रतिनिधि खेत पर नहीं पहुंचता है तो कार्यकर्ता द्वारा किए गए प्रयोगो को सही माना जाए खड़ी फसल में खराबा होने पर बीमा प्रतिनिधि द्वारा कृषकों का फोन नहीं उठाया जाता है.

बीमा कंपनी के द्वारा प्रत्येक तहसील पर मात्र एक बीमा प्रतिनिधि लगा रखा है फसल कटाई के समय एक साथ बहुत सारे प्रयोग संपादित होते हैं जिसके कारण बीमा प्रतिनिधि सभी जगह नहीं पहुंच पाता है अतः तहसील पर बीमा प्रतिनिधियों का मेन पावर बढ़ाया जाए राजस्व विभाग के दिशा निर्देशानुसार अनुसार फसल कटाई प्रयोग संपादित करने के लिए खसरा गिरदावरी एवं नक्शा ट्रेस की आवश्यकता होती है जो कि संबंधित पटवारी के पास होते हैं पटवारी खसरा गिरदारी एवं नक्शा ट्रेस समय पर उपलब्ध नहीं कराते हैं और न हीं मौके पर उपलब्ध रह कर खसरा के चयन में सहयोग करते हैं शाहपुरा तहसील से सहायक कृषि अधिकारी डॉ.दीपक कुमार कोली, वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक कैलाश कहार, प्रवीण कुमार जावलिया, , कृष्ण कुमार मीणा, सूर्य प्रकाश मीणा, अनिल पारीक, , हरिओम राव फुलिया कला तहसील से इंद्रा टांक, सोना मीणा, सुरेंद्र वैष्णव, शंकर लाल धाकड़, ,कोटडी से वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक, खैमराज मीणा, बद्री लाल बैरवा बनेड़ा से वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक विनोद धाकड़,रेखा रेगर मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।