पटवारियों की कमी एवं ईमित्र से जमाबंदी की नकल मिलने में आ रही समस्या को लेकर दिया ज्ञापन

0
323

संवाददाता भीलवाड़ा। पटवारियों की कमी एवं ईमित्र से जमाबंदी की नकल प्राप्त करने में आ रही दिक्कतों को लेकर उपखंड अधिकारी शिल्पा सिंह को ज्ञापन सौंपा एडवोकेट अविनाश जीनगर ने बताया कि शाहपुरा क्षेत्र में है ऑनलाइन साइट नहीं चलने पर आमजन में किसान इधर उधर भटकने को मजबूर हो रहे हैं एवं पटवार संघ द्वारा जारी हड़ताल को लेकर सरकार से मांग की है कि तुरंत प्रभाव से रिक्त पड़े अतिरिक्त पटवार मंडलों में पटवारियों की नियुक्ति की जाए एवं पटवार संघ द्वारा जो हड़ताल जारी है उनके मांगो के सकारात्मक निस्तारण की मांग की है लंबे समय से अपना खाता साइड पर जमाबंदी की नकल नहीं मिल रही है इसी दरमियान पटवार संघ भी हड़ताल पर है इस हेतु मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है विभिन्न समस्याओं को लेकर जल्द निस्तारण करने की मांग की गई है जिला परिषद सदस्य एडवोकेट शिवराज कुमावत के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देते समय किसान मित्र मंडल के एडवोकेट अविनाश जीनगर पार्षद स्वराज सिंह शेखावत पूर्व पार्षद एडवोकेट दीपक पारीक नटवर सोलंकी सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।