हनुमानगढ़। राजस्थान ग्राम साथिन एकता संघ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को साथिन को राज्यकर्मी का दर्जा एवं स्थाई भत्ते के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि साथिन महिला अधिकारिता विभाग (महिला एवम् बाल विकास विभाग) ग्राम पंचायत स्तर पर महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित राज्य एवम् केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने एवम् महिला के सामाजिक सुरक्षा से संबधित कानून, नियमों की जानकारी जैसे बाल विवाह प्रतिषेध, घरेलू हिंसा रोकथाम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इत्यादि विविध आयार्मा को जनता से विशेषकर महिला कल्याण,विकास एवम् सशक्तिकरण से जोड़ने वाली मध्यम कड़ी एवम् मूल के रूप में 15 वर्षों से अयक एवम् लग्न से प्रयासरत है लेकिन उक्त समस्त प्रकार की जनसेवा हेतु मात्र 3500 रुपए मानदेय दिया जा रहा है महिला अधिकारिता विभाग एवम् राज्य सरकार ने साथिन के स्वयं के सशक्तिकरण के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है जिससे ना केवल हमारी आर्थिक सुरक्षा बल्कि जीवन वृत्ति को धक्का लगा है। संघ के माध्यम से मुख्य मांगो में साथिन को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाये,आईसीडीएस में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को महिला पर्यवेक्षक बनने का विभागीय कोटे से अवसर दिया जाता है उसी तर्ज पर महिला अधिकारिता के पर्यवेक्षक पद पर अथवा साथिन पर्यवेक्षक नया केडर बनाकर जाना आवश्यक है।, विभागीय पदोन्नति या भर्ती के माध्यम से अवसर प्रदान किया जाये, ग्राम पंचायत स्तर पर स्थायी कार्यालय प्रदान कर कार्यलय हेतु आवश्यक सामग्री स्टेशनरी प्रदान की जावे।, साथिन के यूनिफॉर्म हेतु त्रैमासिक एक मुश्त (1500 रुपए ) राशि अथवा भत्ता दिया जावे।, साथिन को यात्रा भत्ता एवम् जाजम बैठक शुक्रवार) के लिए बजट का प्रावधान होने के पश्चात भी विभाग द्वारा नहीं दिया जा रहा है इसकी जांच करवाकर आवश्यक कदम उठाए जाए एवम् भविष्य में उक्त दोनो भत्ते दिए जावे।, विभाग द्वारा दिए जाने वाली सामग्री समय पर दी जावे एवम् सामग्री उपलब्ध नहीं होने पर क्षतिपूर्ति बिल के अनुसार भुगतान किया जावे। उक्त मांगों को शीघ्रअतिशीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है अन्यथा संघ सदस्यों ने निकट भविष्य में आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर अध्यक्ष माया देवी, सचिव कौशल्या देवी, कोषाध्यक्ष सिमरजीत कौर, विमला देवी, शारदा देवी, सीता देवी, चन्द्रकला, सावित्री देवी, छिंदरपाल कौर, सुखवीर, सुमित्रा देवी, सीमा, गुरविंदर, उर्मिला देवी व अन्य संघ सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।