मैनोफिक्चर की आड़ में नाॅन ट्रैड सीमेन्ट घलड़े से बिकने बाबत ज्ञापन सौंपा

0
215
हनुमानगढ़। बिल्डिंग मैटीरियल एसोसिएशन हनुमानगढ़ ने शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर मैनोफिक्चर की आड़ में नाॅन ट्रैड सीमेन्ट घलड़े से बिकने बाबत अध्यक्ष संजय अग्रवाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि नाॅन ट्रैड सीमेन्ट जो बाजार में रिसैल हो रहा है जिसके कारण व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होने बताया कि उक्त सीमेन्ट के उपर नोट फाॅर सेल भी लिखा होता है परन्तु फिर भी बिना किसी की परमिशन के यह सीमेन्ट बाजार में बिकने से लाखों रूपये लगाकर व्यापार कर रहे व्यापारियों का व्यापार बिल्कुल ठप्प है। बिल्डिंग मैटीरियल एसोसिएशन ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर नाॅन ट्रैड सीमेन्ट जो रिसेल हो रहा है उसके विरूद्ध कार्यवाही कर उसे रोकने के आदेश जारी करने की मांग की है। इस मौके पर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज गोयल, कोषाध्यक्ष राकेश कामरा, मोहम्मद अरबास व अन्य व्यापारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।