पंजाब से आने वाली कंबाइन मालिकों को वाहन पास की अनुमति जारी करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा

0
920
हनुमानगढ़। राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरप्रीत सिंह ढिल्लों ने जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ को ज्ञापन देकर पंजाब से आने वाली कंबाइन मालिकों को वाहन पास की अनुमति जारी करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया कि कोरोना महामारी से पूरा देश गुजर रहा है, इसमें जहां एक तरफ स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक आपात स्थिति खड़ी कर दी है वहीं दूसरी तरफ कई दिनों से लॉक डाउन के चलते अर्थ जगत एवं रोजी-रोटी पर भी खतरा मंडरा रहा है । इसका सबसे बुरा प्रभाव किसान, गरीब और मजदूर वर्ग पर पड़ा है । इससे सबसे ज्यादा समस्या  किसानों की फसल कटाई की आने वाली है, क्योंकि कटाई के काम आने वाली मशीनरी के ड्राइवर ज्यादातर पंजाब एवं अन्य राज्य से आते हैं जैसे कि कंबाइन के साथ चार-पांच लोग चलते हैं और उनको अब पंजाब से आने नहीं दिया जा रहा जिस कारण किसानों को बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । ज्ञापन के माध्यम से जिला कलेक्टर से मांग की गई है कि कंबाइन मालिकों से प्रार्थना पत्र लेकर पंजाब से एवं अन्य राज्यों से ड्राइवर बुलवाने के लिए अनुमति पास जारी किए जाएं जिससे कि किसान अपना कार्य आगे कर सकें।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।