निष्पक्ष जांच कर दोषीयों को सजा दिलवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा

0
481
हनुमानगढ़। गोलूवाला निवासी हरीकृष्ण ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक को निष्पक्ष जांच कर दोषीयों को सजा दिलवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हरीकृष्ण ने एफआईआर 385/2020 दिनांक 16.12.2020 को पुलिस थाना गोलूवाला में अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र मोहनलाल, प्रवीण पुत्र ओमप्रकाश निवासी वार्ड 1 के विरूद्ध धारा 452, 323, 354 आईपीसी में दर्ज करवाई थी। इस प्रकरण में तपतीश रामप्रताप एएसआई पुलिस थाना गोलूवाला कर रहे है। इस प्रकरण में अभियुक्त ओमप्रकाश की गिरफतारी हो चुकी है तथा प्रवीण फरार है। ओमप्रकाश के पिता ने 11 जनवरी को सामाचार पत्र में मिथ्या समाचार प्रकाशित करवाया है कि हरीकृष्ण उनकी समपति लेना चाहता है। हरीकृष्ण के मुकदमें में दबाव बनाने के लिये यह समाचार प्रकाशित करवाया गया है। ओमप्रकाश व प्रवीण द्वारा हरीकृष्ण के घर में घुसकर हरीकृष्ण की पत्नी को बेइज्जत किया व सिर में गडासे की चोट की जिसकी फोटो भी पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश की गई। उन्होने बताया कि उक्त मुकदमें में तपतीश बदलने के लिये उन्होने प्रार्थना पत्र भी दिया है और समाचार भी प्रकाशित करवाया है। परन्तु जो पहले अधिकारी तपतीश कर रहे है वह निष्पक्ष रूप से तपतीश भी कर रहे है और उन्हे सारे मामले की जानकारी है और सभी मुख्य सबूत भी उनकी जानकारी में है इस लिये हरीकृष्ण ने उक्त मामले की तपतीश न बदलने की मांग की है। हरीकृष्ण ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर उक्त मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषीयों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।