हनुमानगढ़। अखिल भारतीय किसान सभा हनुमानगढ़ ने कृषि उपज मण्डी समिति सचिव को सरसों खरीद में व्यापारियों द्वारा प्रति थैला 200 ग्राम की अवैध काट के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कृषि उपज मण्डी में निजी व्यापारियों द्वारा सरसों खरीद की जा रही है जिसमें तुलाई में एक क्विंटल पर 400 ग्राम व प्रति थैला 200 ग्राम की काट काटी जा रही है। यानि एक क्विंटल सरसों पर 400 ग्राम सरसो ज्यादा ली जा रही है जिसका कोई पैसा किसान को नही मिल रहा है। इस अवैध कटौती को तुरन्त प्रभाव से बंद किया जाये इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। इसी तरह अन्य फसलों पर भी कोई भी अवेध कटौती नही की जाने की व्यवस्था भी जाये। उन्होने बताया कि गेहू फसल की एफसीआई द्वारा खरीद 1 अप्रैल से किये जाने की व्यवस्था है यह खरीद पूर्व की भांती आॅफलाईन होनी चाहिये। उन्होने कहा कि आॅनलाईन में किसानों को अनावयक रूप से परेशान किया जा रहा है। किसानों ने उक्त दोनों को मांगों को तुरन्त प्रभाव से हल करवाने की मांग की है अन्यथा मजबूरन आन्दोलन उग्र करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर रामेश्वर वर्मा, सरपंच बलदेव मक्कासर, रघुवीर वर्मा, नायब सिंह, तेजा सिंह, गुरतेज सिंह, मलागर सिंह, जसपाल सिंह, भजन सिंह, कर्णवीर सिंह, राधेश्याम डबली, हरदीप सिंह व अन्य किसान मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।