शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के जहाजपुर उपखंड के जामौली गांव के ग्राम वासियों ने भ्रष्टाचार एवं दंबगो द्वारा अतिक्रमण की शिकायत कलेक्टर के समक्ष पेश की जानकारी के अनुसार जामोली ग्राम वासियों ने शाहपुरा कलेक्टर टीकमचंद बोहरा को ज्ञापन देते हुए बताया बनास से जामोली तक सड़क निर्माण में घोटाला हुआ हैआधा अधूरा निर्माण करके ठेकेदार ने जनप्रतिनिधियों से सांठगांठ करके पूरा भुगतान उठा लिया है एवं सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त है साथ ही ग्राम पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर दबंगो द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है एवं वहां खेलने जाने वाले बच्चो को खेलने नहीं दिया जाता कलेक्टर टीकमचंद बोहरा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडब्ल्यूडी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को जांच कर के रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिये।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।